|
|
|
विद्यालय गीत विद्या का मंदिर है ये, और ज्ञानदीप है प्यारा । सबसे उन्नत सबसे अच्छा, ये संस्थान हमारा ॥ रेल कर्मी को संरक्षा के पाठ यहाँ है पढाते , संचालन के नियमों से अवगत उनको करवाते, यातायात सुरक्षित हो, यही पहला ध्येय हमारा ॥1॥ विद्या का मंदिर ...............................................ये संस्थान हमारा ॥ अनुशासन और शिक्षा के संग, सीखें साफ सफाई , आओ इस पर अमल करें, हम मिलकर सारे भाई, निष्ठा से कर्तव्य करेंगे, यही निश्चय है हमारा ॥2॥ विद्या का मंदिर ...............................................ये संस्थान हमारा ॥ दुर्घटना को टालें हम सब, ऐसा कार्य करेंगे, जनसेवा में अपना तनमन, न्यौछावर कर देंगे, बढ़े प्रतिष्ठा रेलों की और मान बढ़ेगा हमारा ॥3॥ विद्या का मंदिर है ये, और ज्ञानदीप है प्यारा । सबसे उन्नत सबसे अच्छा, ये संस्थान हमारा ॥
Source : Central Railway / Indian Railways Portal CMS Team Last Reviewed : 19-06-2023
|
|
|