यांत्रिकविभाग की प्रमुख विशेषताएं
सोलापुर मंडल 1004.79 मार्ग किलोमिटर वाला मंडल है और पंढरपुर, तुलजापुर, गाणगापुर, अक्कलकोट, शिरडी से धार्मिक स्थल है तथा सोलापुर मे श्री सिध्देश्वर मंदिर है ।
मंडल के बडे यांत्रिक स्थापना सोलापुर, दौंडऔर वाडीमे स्थित है । क्रमश: सोलापुर तथा दौंड मे तैनाततीन सहामंडल यांत्रिक इंजिनियर औरएक सहाय्यक मंडल इंजिनियर द्वारा सहाय्यता प्रदान की जाती है । लोको रनिंग मे 1333 तथा सवारी व माल डिब्बा मे 780 कर्मचारियों के स्वीकृत पद है ।
यहांपर वाडी, सोलापुर, दौंड, पुनतांबा, कुर्डुवाडी औरलातूर मे 06 कर्मी बुकिंग लॉकी है । सोलापुर, वाडी, पुनत्तंबा, कुर्डुवाडी, दौंडऔर लातुर मे कुल 06 बुकिंग रनिंग रुम है ।वाडी, दौंड और कुर्डुवाडी मे 03 आर सी डी है, जहा पर डीजल इंजनो में डीजल भरने का कार्य होता है |
मंडल पर कुल 356 कोचेस है । उसमे से 126 एल एच बी कोचेस है | सोलापुरएवं कलबुर्गी स्टेशन पे मुख्यत: कोचिंग गतिविधी होती है | तथा दौंड, पंढरपुर, लातुरऔर साईनगरशिरडीपे टर्मिनल गतिविधियों का कार्य किया जाता है ।बडी मरम्मत गतिविधियां जैसे कि इंटर मिडियट ओवर हौलिंग (आईओएच) तथा एस एस – I शेड्युल का कार्य सोलापुर मे किया जाता है ।25 टी ई ओ टी और लिफ्टिंग जैको से संगत सुसज्जित सोलापूर आइओएच मरम्मत शेड से प्रत्येक माह औसतन 16 कोच का आईओएच किया जाता है ।
दौंड और वाडी डिपो मे महत्वपुर्ण फ्रेट गतिविधियो का कार्य किया जाता है । औसत36 गाडीयां प्रती माह प्रिमीयम बी.पी.सी हेतु व16 रेक सी.सी. बी.पी.सी. हेतु एक्झामिन किये जाते है । वाडीऔर दौंड मे कुल 11निजी मालकी वाले बीसीसी रेकतथा दौंड मे 10बीटीपीएन रेको का अनुरक्षण कार्य किया जाता है ।
आरोएच शेड दौंड मे स्थित है । जिसका वार्षिक आरओएच लक्ष 1500 वैगनो का है ।इस आर ओ एच शेड में सरफेस व्हिल लेथ, इ.ओ.टी. क्रेन व अल्ट्रासॉनिक टेस्टिंग से एक्सल को टेस्ट करने कि सुविधा है ।
सोलापूर मंडलपर वाडी स्थित 120 टन क्षमतावाला एक इन-मोशन वे ब्रिज है । इसका अनुरक्षण यांत्रिक विभाग द्वारा किया जाता है ।
दौंड एवम वाडि मे 140 ट्न के क्रन सहित “क” श्रेणी दुर्घटना राहत ट्रेन, वाडी स्टेशन मे “ख” श्रेणी दुर्घटना राहत तथा स्केल – I मेडिकल ट्रेन और सोलापुर मे स्वचालित दुर्घटना एवं चिकित्सा राहतट्रेन (एस पी ए आर एम ई), रोड ए.आर.टी. के साथ उपलब्ध है ।
यात्रीयो को अच्छी सुविधा देने हेतू सिद्धेश्वर / उद्यान एवं हुतात्मा सुपरफास्ट एकसप्रेस गाडीयो मे एल एच बी कोचेस लगाये गये है | रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार प्रोजेक्टउत्कृष्टके तहत सोलापूर – हसन ट्रेन का अपग्रेडेशन किया गया है |
संपर्क नंबर
क्र. | अधिकारी का नाम | पदनाम | संपर्क नंबर |
1 | श्री. राहुल गर्ग | व. मंडल यांत्रिक इंजिनियर | 0217-2455400 |
2 | श्री. अमन कुमार | मंडल यांत्रिक इंजिनियर (ओ एंड सी) | 0217-2455402 |
3 | श्री. एच. एम. नाटेकर | स. मंडल यांत्रिक इंजिनियर–I | 0217-2455404 |
4 | श्री. दिलीप तायडे | स. मंडल यांत्रिक इंजिनियर-II | 0217-2455406 |
5 | श्री. रुपेश जाधव | स. मंडल यांत्रिक इंजिनियर / दौंड | 7219614405 |
यह जानकारी 18.04.2023 तक प्रविष्ट की गई है