मध्य रेल पर दों बड़े पोर्ट स्थितहै जवाहरलाल नेहरु पोर्ट एव मुंबईपोर्ट!
जवाहरलाल नेहरु पोर्ट:
देश का यह बड़ा पोर्ट है जहा रेलवे आयात तथानिर्यात दोनोंकंटेनर यातायात को हँडल करती है! यहाँ तीन टर्मिनल जैसे जेएनपीटी, एनएसआईसीटी, तथा जीटीआई है!कंटेनरकॉरपोरेशन मुख्य ऑपरेटर है! एपीएल, हिंद, ईटीए, जीआरएफ़एल, डीपीडब्लू, सीडब्लूसी, जेएन पोर्ट पर अन्यकंटेनरऑपरेटर के रूप मे व्यवसाय करते है! वर्त्तमान मे १७-१८कंटेनर रेक प्रतिदिनहँडल किये जाते है! रेल का शेयर लगभग २५% है!
मुंबई पोर्ट
मुंबई पोर्ट पर रेलवेकोयला, खाद्यान, डीओसी स्टील आदी का आयात/निर्यात यातायात हँडल करता है! रेलवे पोर्ट के मुलभुत सुविधा की बाध्यता के कारण रेल यातायात की मात्रा कम है!