स्वचलित ब्लॉक सिगनलिंग
मुंबई मंडल,मध्य रेल पर लगभग4 मिनट के अंतराल पर , 1600 से अधिक उपनगरीय गाड़ियां चलती हैं. न्यूनतम मानवी मध्यस्थता के बिना, इतने कम अंतराल पर, बड़ी मात्रा में गाड़ियों की सेवा देने के लिए कार्यक्षम सिगनलिंग प्रणाली की आवश्यकता होती हैं. इस उद्द्येश से मुंबई उपनगरीय सेक्शन में स्वचालित सिगनलिंग प्रणाली प्रदान की गई हैं , जिसके कारण उत्तम बारम्बारता ( हाई फ्रीकक्वेन्सी ) से एक के बाद दूसरी गाड़ियां चलना संभव हैं . मध्य रेल पर वर्ष 2016-17 के दौरान 25.5 कि. मी. स्वचालित सिगनलिंग प्रणाली प्रदान की गई है. इसे सम्मिलित कर मध्य रेल पर कुल 235.5 रूट कि. मी. स्वचालित सिगनलिंग प्रणाली उपलब्ध हैं.
स्टेशनों का अंतःपाशन
गाड़ी संचालन में संरक्षा एवं विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2016-17 के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर 04 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) तथा 06 रिले आधारित पॅनेल इंटरलॉकिंग (PI) लगाए गए है।
एक्सल काउंटर द्वारा ब्लॉक प्रोविंग (बी॰ पी॰ ए॰ सी॰)
एक्सल काउंटर के साधन द्वारा गाड़ी के पूर्ण आगमन को सिद्ध करने के लिएबी॰ पी॰ ए॰ सी॰. लगाए गए हैं. वर्ष 2016-17 के दौरान 07 ब्लॉक सेक्शनों पर बी॰ पी॰ ए॰ सी॰ का लगाए गए है । कुल 176 सेक्शनों पर बी॰ पि॰ ए॰ सी॰ लगाए गए है।
इंटीग्रेटेड पावर सप्लाय (IPS)
विभिन्न AC एवं DC बिजली प्रदान करने के लिए स्टेशनों पर IPS प्रणाली लगवाई गई हैं, पहले पृथक ट्रान्सफॉर्मरों/ चार्जरों द्वारा सिगनलिंग उपकरणों को पावर सप्लाय किया जाता था, उनके स्थान पर सभी महत्वपूर्णसिगनलिंग उपकरणों को विश्वसनीय पावर सप्लाय देने के लिए स्टेशनों पर IPS प्रणाली लगवाई गई हैं। वर्ष 2016-17 के दौरान 35 स्थानों पर आईपीएस प्रणाली लगाई गई है । इस प्रकार मध्य रेल पर कुल 670 आईपीएस लगाए गए है । .
लाइट इमिटिंग डायोड (LED) आधारित सिगनल
परंपरागत सिगनल बल्ब के स्थान पर LED आधारित सिगनल यूनिट लगाएं गए हैं, जिससेब्लेंकिंग सिगलनों के मामले समाप्त हो गए है तथा सिगनल खराबी से न केवल मुक्तता मिली है बल्कि सिगनलो की दृश्यता (विजीबिलिटी) में भी सुधार हुआ हैं, जिससे संरक्षा में भी वृद्धि हुई हैं. वर्ष 2016-17 के दौरान 213 LED मेनएस्पेक्ट लगाए गए हैं , मध्य रेल पर कुल 19779 LED मेनएस्पेक्टसलगाए गए हैं.
समपार (LC) फाटकों पर अंत:पाशन (इंटरलॉकिंग)
सिगनलों को लगाकर समपार फाटकों कोअंतःपाशित (इंटरलॉकिंग) किया गया हैं, जिससेसमपार फाटक पर रास्ते का उपयोग करने वाले व्यक्तियों एवं रेल की संरक्षा में वृद्धि हुई हैं. वर्ष 2016-17 के दौरान 02 समपार फाटकों को अतःपाशित (इंटरलॉकिंग) किया गया हैं. कुल 423 फाटकों को अंतःपाशित (इंटरलॉकिंग) किया गया हैं.