Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
Search :
Find us on Facebook   Find us on Twitter Find us on Youtube View Content in Hindi
National Emblem of India

About Us

Tenders & Suppliers Info

News & Recruitment

Public Information

Time Table

Contact Us

About Us
   Divisions
      Mumbai
         Mechanical
            Diesel Loco Shed Kalyan


 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
Diesel Loco Shed Kalyan

Brief of Diesel Loco Shed, Kalyan

ØDiesel Loco Shed, Kalyan was inaugurated on 31st January 1987.  It was initially planned to home WDS6 Diesel Electric  Shunting Locos.

ØIn 1993, main line WDM2 locomotives homed.

ØIn 2002,High capacity WDG3A locomotives with new technology homed & in 2008, WDM3D locos homed.

ØIn 2012New generation HHP loco homed WDG4/WDG4D/WDP4D.

ØShed provides locomotives for important trains like 11003/11004 DR-SWV Tutari Express and 11139-11140 CSMT-HPT Express.

As per requirements shed provides more loco for M/Exp. train and Goods train above the target to meet the requirements as per the occassions.



SALIENT FEATURES

1

Actual Holding

 102

2

 Homing Capacity

 Berthing Capacity

 60

 ALCO - 15 / HHP - 10

3

  Types  of Locos & Holding

HHP:   76 -  WDP4D - 12
                    WDG4 - 34
                    WDG4D - 30

ALCO: 26 - WDG3A - 11
                    WDM3D - 15

4

  Schedule done in shed

HHP:
 6 Yearly :- All components overhauled & fitted
 3/1 Yearly:- Few components overhauled
 180/90/30 days: – Filters change & inspection

ALCO:
 3 Yearly :-  All components overhauled & fitted
 18 month:- Few components overhauled
 180/60/30 days:– Filters change & inspection.

5

  Goods Target

 53.2

  Mail Express Target

 07

6

  Total Covered area

 9336 sq. meter

7

  Total area

 29280 sq. meter

8

  Staff Strength

 448





PERFORMANCE AT A GLANCE

Details

2023-24

(Apr-Mar)

2024-25

(Apr-Mar)

2025-26

(Apr-July)

Loco Holding

108

111.2

105.8

Goods Loco Outage Above Target

16.2

5.5

8.4

Average Mail Link

13.8

6.8

7

Direct Punctuality loss cases

14

11

3

All ICMS messages over IR

67

33

9

All ICMS Messages per 100 loco per month

5.1

2.5

2.1

All ICMS messages over CR

51

20

5

All ICMS messages over  BB Div.

26

10

4



Staff Welfare activities

ØAll staff are on HRMS for pass & PTO,

ØAll staff have UMID Cards,

ØNeat and Clean Canteen facility provided for staff, 

ØSeparate group is formed as Staff Grievance Redressal system,

ØCivil defence training organised.

ØGardens/green patches/volley ball ground developed in shed premises for healthy environment.

Øसभी स्टाफ को हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। तथा समय समय पर राजभाषा विभाग से उचित पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है।

Initiatives / Technical innovations

1) दि. 05.10.2023 को डीजल लोको शेड कल्याण के बैठक कक्ष में एक मेगा मेडिकल चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया | यह कैम्प फोर्टिस हॉस्पिटल कल्याण, रोटरी क्लब उल्हासनगर तथा मध्य रेल मजदूर संघ के सहयोग से आयोजित किया गया इस अवसर पर निम्न डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी: इस अवसर पर शेड के लगभग 250 कर्मचारियों ने इस कैम्प की सुविधा का लाभ लिया | i. वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल – श्रीमती. डॉ. जाकिया खान के द्वारा दिल की बीमारी और उसके बचाव पर प्रस्तुति दिया गया |

ii. श्रीमती. डॉ. सुषमा तोमर – फोर्टिस हॉस्पिटल के वरिष्ठ गाइनेकोलॉजिस्ट ने शेड के महिला कर्मचारियों का चेक अप किया |
iii. श्री.जितेंद्र नेमाड़े - रोटरी क्लब के द्वारा ऑर्थोपॅडिक फुट समस्याएं और उसके समाधान पर प्रस्तुति दिया गया |
iv. डॉ. राजू उत्तमानी – फर्स्ट एड मेडिकल चेक-अप, एलोपॅथिक व आयुर्वेद मेडिकल ट्रीटमेंट पर विचार प्रस्तुत किए |
कैम्पके दौरान कर्मचारियों के सुविधा हेतु निम्न जांच की गई:
i.   B.P.ECG,
ii.  Random Sugar,
iii. Eye Test,
iv. BMI Test,
v.  Orthopaedic Foot Test.

2) दि. 07.10.2023 को डीजल लोको शेड कल्याण में एक फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें शेड के कुल 30 कर्मचारियों ने भाग लिया | इसमें कर्मचारियों को फायर होने की घटना पर Fire Extinguisher के प्रयोग करने के तरीके तथा सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया तथा कर्मचारियों ने स्वयं Fire Extinguisher operate किया |

3) दि.22.11.2023 को डीजल लोको शेड कल्याण के बैठक कक्ष में, कर्मचारियों के परिवार कल्याण हेतु ‘ग्रूप टर्म इंशूरंस पॉलिसी’ संबंधित जानकारी के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया | इस सेमिनार में सभी विभाग के सेक्शन इंजार्ज को बुलाया गया, जिनको बाद में अपने सेक्शन के कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए कहा गया |

4) कल्याण डीजल लोको शेड के कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास व शारीररिक फिटनेस के लिए शेड में ऍन्युअल स्पोर्ट्स इवेन्ट के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों की टीमों के मध्य बॉक्स क्रिकेट एवं बॅडमिंटन पुरूष, बॅडमिंटन महिला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | शेड में खेलों के आयोजन से कर्मचारियों में टीम भावना तथा फिटनेस व कुशलता में वृद्धि हुई है |

5) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की टीम द्वारा, शेड में कर्मचारियों के ग्रुप सैलरी बैंक एकाऊंट ओपनिंग कैम्प दि. 05.01.24 से दि. 09.01.24 तक किया गया, जिसमें 75 सैलरी एकाऊंट खोले जा चुके हैं |  दि. 30.01.24 को भी शेड के स्थापना दिवस के अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल कासा अधिकारी – श्री. चेतन गुप्ता द्वारा कर्मचारी ग्रुप इंशूरेंस मध्य रेलवे तथा सैलरी एकाऊंट लाभों पर प्रेसेंटेशन व व्याख्यान दिया गया |

6) डीजल लोको शेड कल्याण के FIP/MUI/Injector सेक्शन के तीन कक्षों को क्लीनिंग सेक्शन, कपलिंग सेक्शन तथा कॅलिब्रेशन सेक्शन में विभक्त करके पुन: निर्मित किया गया | इसके अंतर्गत सेक्शन में दो इंटरकनेक्टेड मटेरियल ट्रांजिशन विंडो का निर्माण किया गया तथा सेक्शन को पूर्णत : डस्टप्रूफ करके हाउसकीपिंग तथा ओव्हरहॉलिंग सिस्टम में आवश्यक सुधारित बदलाव किए गये हैं |

7डीजल लोको शेड कल्याण में दि.17.02.2024 को मंडल रेल चिकित्सालय, मध्य रेल, कल्याण के सौजन्य से महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण संस्था मुंबई अंतर्गत रेलवे कर्मचारी व औद्योगिक कर्मचारियों के लिए एच.आई.वी. तथा टी. बी. विषय पर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया |

8) दि. 18.09.2024 को डीजल लोको शेड कल्याण में स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत “ स्वच्छता शपथ “ के साथ ली गई | इसके साथ ही सभी अनुभागों में स्वच्छता का अभियान चलाया गया | इसी क्रम में दि. 21.09.2024 को डीजल लोको शेड में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें शेड के अधिकारी व कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया |

9) कल्याण डीजल लोको शेड में दि. 18.10.2024 को सभी कर्मचारी, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, कनिष्ठ अभियंता के स्ट्रेस मॅनेजमेंट के लिए बैठक कक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कल्याण रेलवे अस्पताल के डॉ. आदित्य वाडेकर – क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा सभी के स्वास्थ संबंधी विषयों पर चर्चा तथा काउंसलिंग किया गया | 

10) डीजल लोको शेड कल्याण में दि. 21.11.2024 को शेड के बैठक कक्ष में श्री.मनोज सरदार : वेल्फेयर इंस्पेक्टर द्वारा HDFC के सहयोग से एनपीएस स्टाफ के लिए अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया | 

11) डीजल लोको शेड कल्याण में दि. 26.11.2024 को संविधान दिवस के अवसर पर, शेड के बैठक कक्ष में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर की उपस्थिति में अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा उद्देशिका की शपथ ली गई | 

12) डीजल लोको शेड कल्याण में दि. 17.12.2024 को शेड के सभा कक्ष में नॅचुरोपॅथी के सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रकृति के साथ स्वास्थ्य पर जानकारी डी गई | इससे शेड के कर्मचारी लाभार्थ हुए |

13डीजल लोको शेड कल्याण द्वारा दि. 14.01.25 से दि. 25.01.25 तक कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेलनेस हेल्थ चेक अप कॅम्प का आयोजन किया गया | इस कॅम्प के अंतर्गत शेड के कुल – 347 कर्मचारियों के ब्लड सॅम्पल चेकिंग हेतु एकत्रित किए गये | 

14डीजल लोको शेड कल्याण में स्थित श्री.जयशंकर प्रसाद हिंदी पुस्तकालय में दि. 30.01.2025 को श्री.जयशंकर प्रसाद की जयंती मनाई गई | इस अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज़्जवलन किया गया | 

15डीजल लोको शेड कल्याण के स्थापना दिवस के अवसर पर डीजल लोको शेड कल्याण के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में विभिन्न खेलकूद स्पर्धा जैसे वॉलीबॉल, बॉक्स क्रिकेट, दौड़, महिला कर्मचारियों के लिए रस्सी खेंच, चेस, कैरमबोर्ड व महिला कर्मचारी की रंगोली प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया |  दि. 30.01.2025 को शेड में स्थापना दिवस समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शेड के कर्मचारियों द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम व प्रस्तुति दी गयी | इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को शील्ड व पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गये | इससे कर्मचारियों में जागरूकता तथा नयी स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार हुआ है |

16अंतरराष्ट्रीय महिला दिन के अंतर्गत दि. 11.03.2025 को कल्याण डीजल शेड में महिला कर्मचारियों के लिए हल्दी – कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे महिला कर्मचारियों में उर्जा तथा स्फूर्ति का संचार हुआ |

17शेड में दि. 27.03.2025 को एक ट्रेनिंग सेशन कंडक्ट किया गया, जिसमें कर्मचारियों को HRMS, UMMID तथा IDENTITY CARD संबंधित कठिनाइयों के समाधान तथा निवारण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई |   

18) डीजल लोको शेड कल्याण (मध्य रेल) में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, योग प्रोटोकॉल के अनुसार दि. 21.06.2025 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया | प्रशिक्षित योग शिक्षकों के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, जिससे शेड कर्मचारियों में स्वास्थ्य व योग के प्रति जागरुकता, उत्साह व स्फूर्ति का संचार हुआ है । उपरोक्त कार्यक्रम में शेड के अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी एवं महिला कर्मचारी उपस्थित रहे |

19) दि. 30.06.2025 को डीजल लोको शेड कल्याण के बैठक कक्ष में एक्सिस बैंक द्वारा एनपीएस और यूपीएस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार में कुल 29 कर्मचारियों ने भाग लिया ।


कल्याण डीजल लोकोमोटिव शेड द्वारा किये गये महत्त्वपूर्ण कार्य :

1)वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनर (वैट): 
        डीजल लोको शेड कल्याण की टीम द्वारा एक वैक्यूम क्लीनिंग सयंत्रका निर्माण किया गया इस सयंत्र में एच एच पी लोको के ब्लोअर फैन का प्रयोग कर एक यूजड़ डिस्पोजेबल बेस्ट/प्लास्टिक कॉलेक्टर चैम्बर को फैन की एंट्री पर फिट किया गया, इसमें ब्लोअर फैन को वैगन पर रखकर इंजन द्वारा दी गयी सप्लाई सेचलाया जाता हैं इस सयंत्र के द्वारा ट्रैक के दोनों ओर एबं दोनों दिशाओ की सफाई सुगमता से की जाती है l

2) एक्सल बॉक्स ओवरहौलीग:
            सभी अल्को लोकों की एक्सल बॉक्स ग्रीस की Ferrous Debris Analysis जांच लैब द्वारा की जा रही है, जिसमे फेरस (Fe) की मात्रा अधिक मिलने पर एक्सल बॉक्स / व्हील को जाँच हेतु परेल वर्कशॉप भेज दिया जाता था | सितंबर माह से यह कार्य कल्याण  शेड मे किया जा रहा है जिसके कारण समय एवं संसाधनों की बचत हो रही है |

3) ट्रैक्शन अल्टरनेटर बियरिंग कैप पुलर:
            एचएचपी लोकोमोटिव के तीन वार्षिक कार्यक्रम के दौरान, ट्रैक्शन अल्टरनेटर की बियरिंग ग्रीस स्थिति की जांच की जाती है । इस कार्य के लिए बियरिंग कैप को बाहर निकालना आवश्यक है । पहले शेड में इस काम को करने के लिए कोई उपयुक्त खींचने वाला नहीं था, इसलिए यह कार्य नहीं किया जाता था | 
     अब, उपरोक्त कार्य करने के लिए शेड में उपलब्ध स्क्रैप सामग्री से एक उपयुक्त पुलर बनाया है । इस पुलर के कारण यह कार्य आसान हो गया है जिसके परिणामस्वरूप मॅनपावर, समय की बचत होगी और ट्रैक्शन अल्टरनेटर की विश्वसनीयता बढ़ेगी । बाजार में उपलब्ध उसी पुलर की कीमत लगभग रु. 2.5 लाख रुपये है |इसे शेड में बनाने से धन की बचत भी हुई है ।

4) वॉटर पंप:
           डीजल लोको शेड कल्याण के ओल्ड शेड पिट क्र. 04 में एक 05 HP का वॉटर पंप लगाया गया है, जिससे बरसात में, पिट में जमा होनेवाले पानी को आवश्यकतानुसार तुरंत बाहर निकाला जा सकता है |  इससे लोको के शेड्यूल कार्य में होनेवाले विलंब को बचाया गया है |

5) एंड्यूरेंस परीक्षण स्टैंड:
          लोकोमोटिव के मास्टर कंट्रोलर T-360 शेड्यूल में या आउट ऑफ कोर्स रिपेयर के अंतर्गत व्हरहॉल किए जाते हैं | यह देखा गया है कि कुछ ओव्हरहॉल और परीक्षण किए गए मास्टर कंट्रोलर्स, स्विच रोलर्स की खराबी के कारण अल्प अवधि के भीतर सेवा में विफल हो गए हैं । इसलिए परीक्षण किए गए मास्टर कंट्रोलर्स की   विश्वसनीयता में सुधार करने और इसे निर्धारित समय के लिए कार्यशील स्थिति में रखने के लिए, खराब स्विच रोलर्स की जांच और पहचान करने के लिए, सेक्शन में एक प्रणाली की आवश्यकता होती है ।इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए तथा स्विच रोलर ऑपरेशन की जांच करने के लिए, कल्याण डीजल शेड  में ही, एक एंड्यूरेंस परीक्षण स्टैंड विकसित किया गया है । 
प्रमुख विशेषताएं :
1          पोर्टेबल तथा प्रयोग में आसान |
2          HHP ALCO लोको के मास्टर कंट्रोलर्स के स्विच रोलर्स के लिए उपयुक्त है |
3          72 वोल्ट डी.सी. के लिए प्रयुक्त |
4          यदि कोई स्विच रोलर खराब, शॉर्ट या कार्यरत नहीं होने पर, फॉल्ट का इंडीकेशन |
5          ऑन – ऑफ एल. ई. डी.संकेत |
कार्य प्रणाली :
1          यूनिट को उपयुक्त स्थान पर रखें, 72 वोल्ट डी.सी. सप्लाई चालू करें |
2          स्विच रोलर को फिक्स करें तथा वायर को टेस्ट स्टैंड से कनेक्ट करें |
3          5 कि.ग्रा. /से.मी.का एयर प्रेशर दे |
4          72 वोल्ट डी.सी. सप्लाई मेन स्विच ऑन करें |
5          ऑपरेशन की आवृत्ति प्रति मिनट 30 है |
6          स्टैंड पर चमक रहे एलईडी संकेतों की स्थिति देखकर, आसानी से संबंधित फॉल्ट की पहचान कर सकते हैं |

6) अल्को वाटर पंप वाटर सील इनस्टॉल टूल:
           यह टूल अल्को वाटर पंप के वाटर सील को सील प्लेट में इनस्टॉल करने हेतु भारी मरम्मत अनुभाग द्वारा बनाया गया है। पूर्व में वाटर सील  को  मैन्युअली सील प्लेट में इनस्टॉल किया जाता था जिस कारण वाटर पंप सील पर  इवन  स्टैटिक प्रेशर ना पड़ने के कारण  लीकेज होने  की  संभावना  बनी रहती थी। इस टूल के उपयोग  से  वाटर  सील को  सील प्लेट पर  इवन स्टैटिक प्रेशर से प्रेस किया जाता है जिससे लीकेज होने की संभावना खत्म हो जाती है  

7) एच.एच.पी. हेड वाल्व गाइड प्रेसिंग फिक्चर:
      यह फिक्चर एच.एच.पी. लोको की पावर असेंबली, सिलिंडर हेड के वाल्व गाइड को निकालने तथा इनस्टॉल करने हेतु भारी मरम्मत द्वारा बनाया गया है । पूर्व में सिलिंडर हेड के वाल्व गाइड को निकालने तथा इनस्टॉल करने के लिए शेड में उपलब्ध हाइड्रोलिक प्रेस मशीन का उपयोग किया जाता था, जिसमे हेड को प्रेस मशीन पर रखते समय, इनस्टॉल करते समय तथा निकालते समय कठिनाई होती थी । इस काम को करने हेतु अतिरिक्त मैन पावर की भी आवश्यकता होती थी तथा कार्य में अधिक समय लगता था |
      यह फिक्चर एच.एच.पी. लोको की पावर असेंबली, सिलिंडर हेड के वाल्व गाइड को निकालने तथा इनस्टॉल करने हेतु भारी मरम्मत द्वारा बनाया गया है । पूर्व में सिलिंडर हेड के वाल्व गाइड को निकालने तथा इनस्टॉल करने के लिए शेड में उपलब्ध हाइड्रोलिक प्रेस मशीन का उपयोग किया जाता था, जिसमे हेड को प्रेस मशीन पर रखते समय, इनस्टॉल करते समय तथा निकालते समय कठिनाई होती थी । इस काम को करने हेतु अतिरिक्त मैन पावर की भी आवश्यकता होती थी तथा कार्य में अधिक समय लगता था |
एच.एच.पी. हेड वाल्व गाइड प्रेस मशीन के उपयोग से, ना केवल एच.एच.पी. हेड के वाल्व गाइड बदली किये जाते है, बल्कि अल्को तथा एच.एच.पी. लोको के वाटर पंप के बेअरिंग और ल्युब ऑइल पंप के बुश को भी बदली किया जाता है । 

8) डीजल लोको शेड कल्याण के बोगी सेक्शन में,HHP लोको के पुराने क्षतिग्रस्त राईट साईड के सॅन्डर ब्रॅकेट को शेड में उपलब्ध संसाधनों से लेफ्ट साईड के सॅन्डर ब्रॅकेट में बदला | इस हेतु केवल स्क्रैप से प्राप्त पुर्जों का इस्तेमाल किया गया | कुल 12 नग सॅन्डर ब्रॅकेट का नूतनीकर्ण किया गया, जिनकी खुले बाजार में कुल किंमत 33,984 रूपये है

9) HHP ल्यूब ऑयल कूलर baffle plate रिलीफ़ वॉल्वटेस्ट स्टैन्ड :
          डीजल लोको शेड कल्याण के भारी मरम्मत यांत्रिक अनुभाग में एच.एच.पी. लोको के ल्यूब ऑइल कूलरकी
दक्षता को सुनिश्चित करने हेतु तथा रिलीफ़ वॉल्व की प्रेशर सेटिंग को चेक करने हेतू, एक टेस्ट स्टैन्ड इनहाउस तैयार किया गया है | पूर्व में यह सुविधा नहीं होने से ल्यूब ऑइल कूलर की दक्षता में कमी होने का मूल कारण नहीं मिल पाता था तथा रिलीफ़ वॉल्व का सही प्रकार से कार्य करना / परीक्षण नहीं हो पाता था | इस टेस्ट स्टैन्ड के द्वारा रिलीफ़ वॉल्व की टेस्टिंग तथा ऑपरेशन चेक करना संभव हुआ है |

10)फॉलोअर (प्लंजर) स्प्रिंग लोड टेस्ट स्टैंड:
       डीजल लोको शेड कल्याण के भारी मरम्मत विभाग में यह टेस्ट स्टैंड, एचएचपी लोकोमोटिव के MUIS के फॉलोअर (प्लंजर) स्प्रिंग की लोड पर हाईट सुनिश्चित करने के लिए विकसित किया गया है । MUIS की ओवरहालिंग के दौरान एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए, फॉलोअर (प्लंजर) स्प्रिंग पर 23.1 किलोग्राम (51 पाउंड) से 25.8 किलोग्राम  (57 पाउंड) तक का लोड लगाया जाता है और जिन स्प्रिंग्स की लोड की लंबाई 2.75 इंच से कम होती है, उन्हें सर्विस से हटा दिया जाता है । इस प्रकार इस परीक्षण स्टैंड का उपयोग करके MUIS का बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाता है और ऐसा करने से इंजन के कुशल संचालन में मदद मिलती है । 

11) एचएचपी लोको में डायनमिक ब्रेक कंट्रोलर की विफलता की रोकथाम:
         डीजल लोको शेड कल्याण में एचएचपी लोको में डायनमिक ब्रेक कंट्रोलर की विफलता के कारण लोको विफलता में आए थे, जिसका मुख्य कारण वातावरण के धूल के कणों का स्विच गेअर तथा मेकॅनिसम में प्रवेश था | इसकी रोकथाम के लिए एक स्पेशल ड्राईव की शुरूआत की गई है, जिसमें इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एक पारदर्शक उष्मारोधी तथा नॉन श्रिंकेज पी.वी.सी. का फ्लेक्सिबल डस्ट प्रूफ कवर प्रत्येक T-180शेड्यूल के अंतर्गत ओव्हरहॉल के बाद कवर फिट करके असेंब्ली फिटमेंट किया जा रहा है | इससे लोको की विश्वसनीयता में वृद्धी के साथ लोको विफलता में भी कमी आएगी | 

12) गर्मी के मौसम मे हॉट इंजन से बचाव हेतु लोकोमोटिव के Radiator Core की सफाई लोको पर ही Orion solvent तथा पानी से की जा रही है । एच. आर.एम. सेक्शन मे Radiator Core internal cleaning proper Cleaning solvent तथा TSP से की जा रही है ।  

13सभी सेक्शन मे तकनिकी विषय पर समय समय पर स्टाफ की काउंसिलिंग की जा रही है। 

14) डीजल लोको शेड कल्याण के सभी अनुभागों मे 5-Sका कार्यान्वयन प्रगति पर है ।

15) RDSO के Guide lines अनुसार Y-6 शेड्यूल मे ल्युब ऑयल कुलर की ओव्हरहॉलिंग की जा रही है । इसके अतिरिक्त ल्युब ऑयल कुलर रिलीफ़ वॉल्व के सेटिंग की जाँच भी की जा रही है।

16) ल्यूब आयल कूलर क्लीनिंग स्टैण्ड: 
             यह स्टैण्ड भारी मरम्मत अनुभाग द्वारा ल्यूब आयल कूलर की इंटरनल कोर क्लीनिंग हेतू  इन हाउस बनाया गया है।  जिससे कोर के फिन्स तथा ट्यूब्स की अच्छेसे सफाई हो सके और स्केलिंग निकल जायें। इस स्टैण्ड को बनाने हेतू 1 HP का वाटर पंप तथा सभी पुरजे शेड में उपलब्ध स्क्रैप से निकालकर बनाया गया है। इस क्लीनिंग स्टैण्ड के उपयोग से ल्यूब आयल कूलर की एफिशिएंसी में वृद्धि होती है और एच एच पी लोको एल एल ओ बी ट्रिप होने के कारण बंद होने की सम्भावना कम हो जाती है। यह स्टैण्ड शेड में बनाने के वजह से शेड के रेविन्यू में लगभग कुल रु 25000/-की बचत हुई है।

17) हॉट ऑयल डिटेक्टर (HOD) टेस्ट स्टँड : 
डीजल लोको शेड कल्याण कुछ साल पहले इन-हाउस एच.ओ.डी. टेस्ट स्टँड को डेवलप किया था ।  इसी टेस्ट स्टँड पर सभी एच.ओ.डी. का टेस्टिंग किया जाता है । अब इसी टेस्ट स्टँड को मॉडिफाई किया गया है, जिससे एच.ओ.डी. टेस्ट स्टँड को लोको पर ऍक्चुअल वर्किंग एनवायरनमेंट के साथ सिम्युलेट किया गया है । इसके लिए एच.ओ.डी. टेस्ट स्टँड के ऊपर के ल्यूब ऑयल रिजर्वायर को एच.ओ.डी. टेस्ट स्टँड के टँक का हॉट ऑयल से दो COC के जरिए कनेक्ट किया गया है, जिससे एच.ओ.डी. के ऊपर ठंडा ऑयल के बजाय हॉट ऑयल (50 PSI pressurized) का सप्लाई रहेगा । ऐसे करने से एच.ओ.डी. टेस्टिंग 100% इफेक्टिव होगा ।

18) पावर असेंबली सिलेंडर हेड लीकेज टेस्टिंग स्टैंड:
यह टेस्ट स्टैंड एच.एच.पी. लोको के पावर असेंबली सिलेंडर हेड को ओव्हरहॉलिंग के समय एयर लीकेज का पता लगाने हेतू भारी मरम्मत अनुभाग द्वारा विकसित किया गया है | इस टेस्ट स्टैंड को फैब्रीकेट करने के लिए एक वॉटर टैंक (क्षमता लगभग 50 लीटर), वॉटर हीटर (तापमान 700 C तक) थर्मीस्टर तथा आवश्यक होज / पाईप लाईन का शेड में उपलब्ध सामग्री का उपयोग करके किया गया है |  इस टेस्ट स्टैंड पर सिलेंडर हेड को चेक करते समय 5 Kg/cm2 का एयर प्रेशर हेड में भरा जाता है और 700 C के पानी के टैंक में रखते हैं, जिससे हेड में कहीं भी क्रॅक होने की परिस्थिति में एयर बबल दिखाई देता है तथा क्रॅक की जानकारी तुरंत प्राप्त हो जाती है | इस टेस्टिंग स्टैंड के उपयोग से सिलेंडर हेड में उपस्थित क्रॅक का स्पष्टतापूर्वक पता चलता है, जिसके कारण किसी भी तरह का पानी का लीकेज पावर असेंबली के द्वारा लोको पर नहीं हो पाता तथा लोको की विफलता से होने वाले नुकसान का बचाव हो जाता है | इससे पावर असेंबली सेक्शन के कार्य की गुणवत्ता में वृध्दि हुई है |


19) कल्याण डीजल शेड में CBC चेकिंग स्पेशल ड्राइव्ह चलाया गया, जिसके अंतर्गत HHP लोको 25 और ALCO लोको 10, ऐसे कुल 35 लोको में ड्राइव्ह पूरा किया गया | CBC चेकिंग स्पेशल ड्राइव्ह अंतर्गत निम्न कार्य किए गए: 

i     नक्कल, कपलर बॉडी, पॉकेट गार्ड आर्म के साइज, गेजेस से चेक किए |

ii    एंटी क्रिप टेस्ट से लॉक लिफ्टर की कार्यक्षमता जांची गयी |

iii   नक्कल पिन और क्लेव्हीस पिन की MPT टेस्ट करवायी गयी |

iv  कपलर बॉडी का नक्कल थ्रोअर, लॉक, लॉक लिफ्टर का DPT परिक्षण किया गया |

v CBC शाफ़्ट wear plate की thickness तथा slack हेतू चेक किया गया |

vi  CBC तथा स्क्रू कपलिंग का ऑपरेशन चेक किया गया |

20) कंप्रेशन प्रेशर गेज कॅलिब्रेशन स्टैंड  :
यह स्टैंड भारी मरम्मत अनुभाग द्वारा कंप्रेशन प्रेशर गेजेस को कॅलिब्रेट करने हेतु इन-हाउस बनाया गया है इस स्टैंड को बनाने के लिए पुराने (कंडम लोको) के पुर्जों का उपयोग किया गया है | एच.एच.पी. लोको का  कंप्रेशन प्रेशर चेक करने हेतु कंप्रेशन टेस्टर का उपयोग किया जाता है, जिसमें लगे हुए कंप्रेशन प्रेशर गेज को कॅलिब्रेट करने हेतु इस स्टैंड का उपयोग किया जाता है। प्रेशर गेज में किसी प्रकार की खराबी पाने पर उसे शेड के स्टाफ द्वारा ही रिपेयर किया जाता है | इसके पहले इन कंप्रेशन प्रेशर गेज को कॅलिब्रेट करने हेतु परेल लैब भेजा जाता था जिससे कॅलिब्रेशन करने के लिए एक सप्ताह का समय लगता था | यह स्टैंड इनहाउस उपलब्ध होने के कारण समय के साथ मैनपावर तथा शेड के रेव्हेन्यू की बचत हुई है | 

21) डीजल लोको शेड कल्याण में दि. 04.12.2024 को EPD टेस्ट पैनल का इंस्टालेशन तथा कमीशनिंग कार्य किया गया | इस टेस्ट पैनल के कमीशनिंग से लोको के EPD का टेस्टिंग कार्य अब डीजल शेड में ही किया जाएगा, अत : जिसके टेस्टिंग के लिए पूना / हुबली डीजल शेड में भेजना नहीं पड़ेगा | इससे सालाना लाखों रूपयों का यात्रा भत्ता के खाते में खर्चे में कमी आएगी | केवल यात्रा भत्ता ही नहीं, मॅनपावर में भी बचत होगी | इसके साथ – साथ समय पर EPD का टेस्टिंग करने से लोको की विफलता में कमी आएगी तथा लोको की विश्वसनीयता में भी बढ़ोत्तरी होगी कल्याण डीजल शेड के लिए यह टेस्ट पैनल एक वरदान के रूप में साबित होगा |

22) इनर्शियल फ़िल्टर क्लीनिंग टैंक :                                                                                                                                                                     डीजल लोको शेड कल्याण में इनर्शियल फ़िल्टर को क्लीनिंग करने के लिए एक टैंक का निर्माण किया है | यह टैंक डिटर्जेंट वॉटर से भरा रहता है, तथा टैंक के बॉटम से नोजल के जरिए एयर जेट का फ़्लो किया जाता है | RDSO शेडयूल मेंटेनंस अनुदेश के अनुसार Three Yearly and above schedule में इनर्शियल फ़िल्टर को लोको से अनकपल करके सफाई करना है | लेकिन EMD सर्विस मॅन्युल के तहत इनर्शियल फ़िल्टर की सफाई का एकमात्र अनुमोदित और अनुशंसित विधि है कि, इनर्शियल फ़िल्टर को डिटर्जेंट वॉटर में डुबाकर सफाई करना है | इसलिए इसकी आपूर्ति करने के लिए  इस टैंक को बनया गया है | इस टैंक का लाभ यह है कि यह इनर्शियल फ़िल्टर में जमा धूल को पूरी  तरह से सफाई करके, लोकोमोटिव की विश्वसनीयता को बढ़ाया गया है

23लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के लिए एच.एच.पी. लोकोमोटिव में वॉटरलेस यूनिसेक्स यूरीनल का प्रावधान :
          इंजनों में शौचालय की व्यवस्था लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों की सदियों पुरानी मांग है । OEM   डिजाइन के अनुसार, इंजनों में शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है । DLW और  RDSO के इंजीनियरों ने इसे उपलब्ध कराने की कोशिश की, लेकिन लोकोमोटिव में अतिरिक्त जगह की कमी के कारण वे सफल नहीं हो सके । अगर यह उपलब्ध भी हो जाता है, तो इससे निश्चित रूप से यह शेड्यूल मेंटेनेंस कार्य में बाधा उत्पन्न होती थी ।
    समय के साथ-साथ रेलवे में व्यापक और तेजी से बदलाव हो रहे हैं । आधुनिक रेलवे प्राचीन रेलवे से बिल्कुल अलग है । रेल मंत्रालय ने पूरे भारत में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को हरी झंडी दे दी है । इस परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य कम से कम ठहराव के साथ लंबी दूरी पर तेज गति से मालगाड़ियों को चलाना है । इस परियोजना को सफल बनाने के लिए लोकोमोटिव में मूत्रालय होना अनिवार्य है । माल ढुलाई के मुकाबले यात्री परिवहन के मामले मे रेल्वे एक कदम आगे है । दुरंतो, राजधानी, तेजस, शताब्दी और जन शताब्दी जैसी सुपरफास्ट ट्रेन भारतीय रेल्वे की असली छवि पेश करती है । इन सभी ट्रेनों की खासियत यह है कि इनका लंबी दूरी तक हॉल्ट नहीं होता है । लोको पायलट के लिये इतनी लंबी दूरी तय करना बहुत मुश्किल होता है । इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए डीजल लोको शेड, कल्याण एच. एच. पी. लोकोमोटिव मे वॉटरलेस यूनिसेक्स यूरीनल का प्रावधान प्रदान करने की पहल की है ।  ट्रायल हतु लोको क्र. 70587 मे वॉटरलेस यूनिसेक्स यूरीनल लगाया गया है । 
लोकेशन : यह यूरीनल कॅबिन लोको के दाहिनी ओर प्लेटफॉर्म पर अल्टरनेटर रूम के दरवाजे के पास   क्लीन एयर कंपार्टमेंट के पास प्रदान किया गया है । रखरखाव कार्य में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में   रखते हुए इसे अलग करने योग्य बनाया गया है, जिसे एक घंटे के भीतर लोकोमोटिव से हटाया जा सकता  है ।वॉटरलेस यूनिसेक्स यूरीनल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह यूरीनल महिला तथा पुरूष लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट सभी के लिए उपयोगी है | यह यूरीनल खासकर महिला लोको पायलट के लिए लाभदायक साबित होगा |
24) टी. एस. पी. (ट्राइसोडियम फॉस्फेट)घोलक यूनिट का कार्यान्वयन:   
           डीजल लोको शेड, कल्याण में टी.एस.पी. (ट्राइसोडियम फॉस्फेट) घोलक यूनिट का इनहाउस शेड में निर्माण कर स्थापित किया है | यह यूनिट टी. एस. पी. को जल में पूर्ण रूप से घोलने में सहायक है, जिससे इसे लोकोमोटिव प्रणाली में उपयोग से पूर्व पूरी तरह से घोला जा सकता है |
           पूर्व में टी.एस.पी. जल में मिलाकर लोकोमोटिव की कूलिंग प्रणाली में डीम (डीमिनरलाइज्ड) को सीधे डाला जाता था | डीमिनरलाइज्ड जल की निम्न आयनिक क्षमता के कारण टी.एस.पी. पूर्णत: नहीं घुल पाता था, जिससे यह प्रणाली के भीतर जमा हो जाता था |इस अवशेष के कारण समय के साथ धातु के आंतरिक हिस्सों में जंग लगने और संक्षारण से छिद्र बनने की समस्या उत्पन्न होती थी, विशेष रूप से हीट एक्सचेंजर और अन्य संबंधित कंपोनंट में यह समस्या आती थी |
           नई टी.एस.पी. घोलक यूनिट के माध्यम से टी.एस.पी. का जल में समरूप मिश्रण सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे उपरोक्त सभी समस्याएं समाप्त हो रही हैं । यह एक सक्रिय एवं प्रभावी कदम है जो लोकोमोटिव प्रणाली की कार्यक्षमता और दीर्घायु को बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है ।
25) लाइन पर पानी कम होने की समस्या से बचने के लिए T180 शेड्यूल में 'ब्लॉक हाइड्रोलिक टेस्ट ड्राइव' शुरू की गई है
               डीजल लोको शेड, कल्याण  की इंजनों को लाइन पर कार्यरत में पानी की कमी की समस्या बार-बार देखने को मिल रही हे । यद्यपि शेड में इंजनों की वाटर सिस्टम की 20 psi प्रेशर पर जांच की गई, जिसमें कोई भी लीकेज नहीं पाया गया, फिर भी ऑपरेशन के दौरान पानी की कमी की शिकायत बॅन रही हे । इस समस्या के समाधान हेतु, शेड नेT-180 शेड्यूलमें एक बार के लिएइंजन ब्लॉक हाइड्रॉलिक टेस्टकी प्रक्रिया शुरू की है। इस टेस्ट में इंजन ब्लॉक को वाटर सिस्टम से अलग कर90 psi प्रेशरपर टेस्ट किया जाता है, जो कि निर्माता द्वारा अनुशंसित प्रेशर है।
इस उच्च दबाव परीक्षण से निम्नलिखित लाभ होते हैं:
·इंजन ब्लॉक की गहराई से जांच की जा सकती है।
·इस से वॉटर पॉकेट्स में छिपे लीकेज का पता चल सकता है जो 20 पीएसआई पर संभव नहीं होता।
·संभावित पानी की कमी की समस्याओं कालोको के शेड में ही समय रहते पता लगाया जा सकता है, जिससे लाइन पर इन समस्याओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सकती है।
                प्रारंभिक परीक्षण के सफल परिणामों के पश्चात, डीजल लोको शेड, कल्याण ने इसे Y1 एवं उससे ऊपर की शेड्यूल मरम्मत में नियमित रूप से अपनाने का निर्णय लिया है। यह अग्रसक्रिय कदम डीजल इंजनों की विश्वसनीयता एवं प्रदर्शन को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

26) लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के लिए एच.एच.पी. लोकोमोटिव में वॉटरलेस यूनिसेक्स यूरिनलका प्रावधान :
            इंजनों में शौचालय की व्यवस्था लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों की सदियों पुरानी मांग है ।  OEM डिजाइन के अनुसार, इंजनों में शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है । DLW और  RDSO के इंजीनियरों ने इसे उपलब्ध कराने की कोशिश की, लेकिन लोकोमोटिव में अतिरिक्त जगहकी कमी के कारण वे सफल नहीं हो सके। अगर यह उपलब्ध भी हो जाता है, तो इससे निश्चित रूप से यह शेड्यूल मेंटेनेंस कार्य में बाधा उत्पन्न होती थी । इन सभी बातोंकोध्यानमेंरखतेहुए, डीजललोकोशेडकल्याण एच. एच. पी.डीजललोकोमोटिव में वॉटरलेस यूरिनलप्रदानकरनेकीपहलकी हैअब तक तीन लोकोमोटिव में इस सुविधा का प्रावधान किया गया है |
i. लोको क्र. 70342: वॉटरलेस यूरिनल केवल पुरूष लोको पायलेट के लिए |(यह यूरिनल केबिन लोकोमोटिव के बाईं ओर प्लेटफॉर्म पर बैटरी नाइफ स्विच हाउसिंग के पीछे प्रावधान किया गया है ।
ii. लोको क्र. 70587: वॉटरलेस यूनिसेक्स यूरिनल पुरूष तथा महिला लोको पायलेट के लिए | (यह यूरिनल केबिन क्लिन एअर कंपार्टमेंट के अंदर लगाया गया है)
iii. अब लोको क्र. 70430 में वॉटरलेस यूनिसेक्स यूरिनल का फिटमेंट किया गया है | यह यूरिनल केबिन को लोकोमोटिव के बाईं ओर प्लेटफॉर्म पर बैटरी नाइफ स्विच हाउसिंग के पीछे प्रावधान किया गया है । यह स्थान इसलिए चुना गया है क्योंकि इस स्थान का उपयोग छोटे शेड्यूल में नहीं आता है तथा लोको पायलट को फूट प्लेट पर चलने के लिए किसी भी तरह का अवरोध उत्पन्न नहीं करता है । रखरखाव कार्य में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए इसे डिटचेबल बनाया गया है, जिसे 10 मिनट के भीतर लोकोमोटिव से निकाला जा सकता है ।
वॉटरलेस यूनिसेक्स यूरीनल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह यूरीनल में पानी की जरूरत नहीं होती तथा यह यूरीनल महिला एवं पुरूष लोको पायलट, सहायक लोको पायलट सभी के लिए उपयोगी है | यह यूरीनल खासकर महिला लोको पायलट के लिए लाभदायक साबित होगा |




Source : Central Railway / Indian Railways Portal CMS Team Last Reviewed : 02-08-2025  


  Admin Login | Site Map | Contact Us | RTI | Disclaimer | Terms & Conditions | Privacy Policy Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2016  All Rights Reserved.

This is the Portal of Indian Railways, developed with an objective to enable a single window access to information and services being provided by the various Indian Railways entities. The content in this Portal is the result of a collaborative effort of various Indian Railways Entities and Departments Maintained by CRIS, Ministry of Railways, Government of India.