Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
खोजें:
Find us on Facebook   Find us on Twitter Find us on Youtube View Content in English
National Emblem of India

हमारे बारे में

निविदायें और अधिसूचनाएं

समाचार एवं अद्यतन

अन्य जानकारी

यात्री सूचना (समय सारिणी)

हमसे संपर्क करें



 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
यांत्रिक

यांत्रिकविभाग की प्रमुख विशेषताएं

 

सोलापुर मंडल 819.17 मार्ग किलोमिटर वाला मंडहै और पंढरपुरतुलजापुरगागापुरअक्कलकोट जैसे धार्मिक स्थल है तथा सोलापुर मे श्री सिध्देश्वर मंदिर है ।

मंडल के बडे यांत्रिक स्थापना सोलापुरकलबुर्गीऔर वाडीमे स्थित है ।

 मंडल पर कुल 234 कोचेस है । उसमे से 181 एल एच बी कोचेस है | सोलापुर एवं कलबुर्गी स्टेशन पे मुख्यत: कोचिंग गतिविधी होती है | तथा पंढरपुर और लातुर पे टर्मिनल गतिविधियों का कार्य किया जाता है ।

 बडी मरम्मत गतिविधियां जैसे कि इंटर मिडियट ओवर हौलिंग (आईओएच) तथा एस एस I शेड्युल का कार्य सोलापुर मे किया जाता है ।25 टी ई ओ टी और लिफ्टिंग जैको से संगत सुसज्जित सोलापूर आइओएच मरम्मत शेड से प्रत्येक माह सतन 11 कोच का आईओएच किया जाता है ।

 वाडी डिपो मे महत्वपुर्ण फ्रेट गतिविधियो का कार्य किया जाता है । औसत 28 गाडीयां प्रती माह प्रिमीयम बी.पी.सी हेतु व11 रेक सी.सी. बी.पी.सी. हेतु एक्झामिन किये जाते है ।

सोलापूर मंडलपर वाडी स्थित 120 टन क्षमतावाला एक इन-मोशन वे ब्रिज है । इसका अनुरक्षण यांत्रिक विभाग द्वारा किया जाता है ।

 वाडि मे 140 ट्न के क्रन सहित “” श्रेणी दुर्घटना राहत ट्रेनवाडी स्टेशन मे “” श्रेणी दुर्घटना राहत तथा स्केल – I मेडिकल ट्रेन और सोलापुर मे स्वचालित दुर्घटना एवं चिकित्सा राहतट्रेन (एस पी ए आर एम ई), रोड ए.आर.टी. के साथ उपलब्ध है ।

यात्रीयो को अच्छी सुविधा देने हेतू सोलापुर-मुम्बई वंदे भारत,सिद्धेश्वर / उद्यान एवं हुतात्मा सुपरफास्ट एकसप्रेस गाडीयो मे एल एच बी कोचेस लगाये गये है |

संपर्क नंबर

क्र.

अधिकारी का नाम

पदनाम

संपर्क नंबर

1

श्री.रामलाल प्यासे

व. मंडल यांत्रिक इंजिनियर

0217-2455400

2

श्री.अविराज इंगळे

मंडल यांत्रिक इंजिनियर (ओ एंड सी)

0217-2455402

3

श्री.एच. एम. नाटेकर

. मंडल यांत्रिक इंजिनियर

0217-2455404


यह जानकारी 07.02.2025तक प्रविष्ट की गई है |




Source : CMS Team Last Reviewed : 03-07-2025  


  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.