मालभाड़ा
मालभाड़ा संचालन का सारांश
मध्य रेल भारत के उत्तर तथा दक्षिण के साथ साथ पूर्व एव पश्चिम भाग में होनेवाले यातायात संचलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है! अधिकांश: उर्वरक पश्चिमी भाग से, खाद्यान उत्तरी भाग से, कोयला/ स्टील/पूर्वी/दक्षिण-पूर्वी भाग से भारत के अन्य भागो में भेजा जाता है! इसके अलावा पोर्ट बांउण्ड यातायात एव पीएलओ भी भेजा जाता है!
मध्य रेल पर यातायात पद्धति का विवरण निम्नानुसार है!
जावक यातायात
- वेस्टर्न कोल्डफिल्ड लिमिटेड से महाराष्ट्र तथा गुजरात के चंद्रपुर, पारस, भुसावल, नासिक, परली, उकई सोंनगढ़, गांधीनगर आदि के विभिन्न पॉवर हाउसों को कोयले का लदान किया जाता है! इसके अलावा केपेटीव पॉवर प्लांट, पेपर एव टेक्सटाईल इंडस्ट्रिज को भी कोयला भेजा जाता है! कोयला मुंबई पोर्ट पर भी आयात होता है जिसे कुछपॉवरहाउसों एव टाटा थर्मलपॉवरहाउस, ट्रोम्बे को भेजा जाता है!
- उर्वरक: मध्य रेल पर आरसीएफ के दों प्लांट थल एवट्रोम्बे में स्थित है, जो मुख्यता: महाराष्ट्र, कर्नाटक राज्य एव भारत के उत्तर पूर्वी भाग तो उर्वरिक की आपूर्ति करते है!
- मध्य रेल पर पीओएल लोडिंग केंद्र पानेवाडी(मनमाड), लोनी, ट्रोम्बे आईओटील (जसाई) में है!
- सिमेंटका प्रेषण मेसर्स एसीसी लिमि. द्वारा वाड़ी से घुग्घुस प्लांट, मेसर्स बिरला सुपर साईडिंग द्वारा होटगी से तथामेसर्स ओरिएंट सीमेंट साईडिंगद्वारा भाद्ली से होता है!सिमेंट की कुछ मात्रामेसर्स अल्ट्राटेक एव अंबुजासिमेंट द्वारा वाड़ी गुड्स शेड, तडाली गुड्स शेड आदी से भेजी जाती है!
- मध्य रेल पर लोहा तथा स्टील का यातायात बहुत कम मात्रा में होता है, मे इस्पात लि. कलंबोली गुड्स शेड से तथा मे. लोंयड़ स्टील लि. वर्धा स्थित अपनी साईडिंग से स्टील का लदान करते है!
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत भेजा जानेवाला खाद्यान एफ़सीआई के मूवमेंट पर निर्भर रहता है! भुसावल मंडल से मैदा की कुछ मात्रा का निर्यात की लिए लदान किया जाता है!
- जवाहरलाल नेहरु पोर्ट, कंटेनर कॉरपोरेशन के आईसीडी (नागपुर, छिंदवाडा, मुलुंड, तुर्बे, द्रोणागिरी आदि) तथा कंटेनर रेल टर्मिनल (सीआरटी) पर मुख्यत:कंटेनर यातायात हैंडल किया जाता है!
- शेष अन्य मालो मे पुणे मंडल के कोल्हापुर - बारामती से शककर, भुसावल एव सोलापुर मंडल के नासिक - मनमाड श्रेत्र से प्याज तथा भुसावल एव मंडल के विभिन्न स्टेशनो से डीओसी का लदान किया जाताहै!
आवकयातायात
आवक माल मे सीमेंट, उर्वरक, खाद्यान, पीओएल एव स्टील, एक्सपोर्ट कंटेनर ट्राफीक का अदिकतर समावेश होताहै!
पोर्ट
मध्य रेल पर दों बड़े पोर्ट स्थितहै जवाहरलाल नेहरु पोर्ट एव मुंबईपोर्ट!
जवाहरलाल नेहरु पोर्ट:
देश का यह बड़ा पोर्ट है जहा रेलवे आयात तथानिर्यात दोनोंकंटेनर यातायात को हँडल करती है! यहाँ तीन टर्मिनल जैसे जेएनपीटी, एनएसआईसीटी, तथा जीटीआई है!कंटेनरकॉरपोरेशन मुख्य ऑपरेटर है! एपीएल, हिंद, ईटीए, जीआरएफ़एल, डीपीडब्लू, सीडब्लूसी, जेएन पोर्ट पर अन्यकंटेनरऑपरेटर के रूप मे व्यवसाय करते है! वर्त्तमान मे १७-१८कंटेनर रेक प्रतिदिनहँडल किये जाते है! रेल का शेयर लगभग २५% है!
मुंबई पोर्ट
मुंबई पोर्ट पर रेलवेकोयला, खाद्यान, डीओसी स्टील आदी का आयात/निर्यात यातायात हँडल करता है! रेलवे पोर्ट के मुलभुत सुविधा की बाध्यता के कारण रेल यातायात की मात्रा कम है!